*ग्राम पंचायत पौंसरा में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर आयोजित शिविर में 85 पशुपालक हुये लाभान्वित*
चीफ एडिटर- शैलेंद्र तिवारी
*ग्राम पंचायत पौंसरा में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर आयोजित शिविर में 85 पशुपालक हुये लाभान्वित*
कटनी – कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत पौंसरा में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ आर के सोनी ने बताया कि शिविर में ग्राम के 85 पशुपालकों ने लाभ प्राप्त किया। शिविर में 37 पशुओं में रिपीट ब्रीडिग संबंधित उपचार, 58 पशुओं का बांझ निवारण उपचार, 2 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान,10 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 6 नाटों का बधिया करण सहित कुल 398 पशुओं का उपचार एवं दवा वितरण किया गया।
जिले में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत फूट एंड माउथ डिजीज नियंत्रण अभियान प्रारंभ है। इसके अंतर्गत ग्राम के गौवंश एवं भैंस वंश को शिविर में निःशुल्क एफएमडी टीकाकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनो को सेक्स सोर्टेड सीमन का उपयोग कर उन्नत नस्ल की मादा बछिया प्राप्त करने की तकनीक के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को समय से कृमिनाशक दवाएं देने, अच्छा संतुलित आहार कैसे बनाया जाए, हरे चारे, हे और साइलेज़ बनाने की विधि के साथ इनके उपयोग की भी सलाह दी गई।
शिविर में ग्राम के उन्नत पशुपालकों को दुग्ध सहकारी समिति के माध्यम से दुग्ध संकलन और अधिक दुग्ध उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। ठंड के मौसम में पशुओं के रखरखाव, भैंस प्रजाति के बच्चों की मृत्युदर को कम करने के उपाय बताए गए एवं उन्हें जन्म लेने के एक सप्ताह से कृमिनाशक दवा देने, संतुलित दूध की मात्रा और संतुलित आहार देने की भी सलाह दी गई।
इसके अलावा शिविर में पशुपालकों को पशुपालन में पशु प्रबंधन संबंधित रोजमर्रा की समस्याओं को सुनकर उपयुक्त सलाह दी गई। शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच अनिरुद्ध पांडे, पंच अलोच यादव, जिला पशु चिकित्सालय कटनी के सिविल सर्जन डॉ सुमंत वर्मा ,पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ साकेत मिश्रा, डॉ प्रहलाद कुमार तोमर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी राकेश कुशवाहा एवं अतुल भुजिया, पशु परिचारक शेख हजरत मंसूरी, गौ सेवक दीपेंद्र गर्ग, प्रदीप यादव, संतलाल यादव, संकेत यादव, प्रदीप दंडोतिया, विजय बहादुर सिंह सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित रही।

Comments
Post a Comment