चावल चोर ढीमरखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में सूने मकान को बनाया निशाना*

 चीफ एडिटर=शैलेंद्र तिवारी 

चावल चोर ढीमरखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में सूने मकान को बनाया निशाना*

  


पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा चोरी और नकबजनी के मामलों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी सलीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस को थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि दिनांक 12/ 01/26 को प्रार्थी चमन लाल पिता होलली चौधरी 70 साल निवासी ग्राम सरई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि उसके पुत्र रमेश चौधरी के सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रात्रि में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के अंदर रखे 2 क्विंटल चावल एक गैस सिलेंडर चुरा कर ले गए है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 25/26 धारा धारा 331(4) 305 (ए) बी एन एस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सरई में चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई और 24 घंटे के अंदर चोरी गए माल मसरुका को को बरामद किया गया 

गिरफ्तार आरोपियों का नाम 

1/मोनू सिंह पिता शेर सिंह 24साल निवासी सरई

2/कृष्ण पाल सिंह पिता सुशील सिंह उम्र 21 साल निवासी सरई कटारिया 

3/ जयभान सिंह पिता प्रणाम सिंह उम्र 21 साल निवासी छोटी सरई

4/उमेश सिंह पिता प्रणाम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी सरई थाना ढीमरखेड़ा 

विशेष भूमिका 

थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक दीपक, मनोज, आरक्षक डोमन दास, पंकज रंजीत, जागेश्वर, अजय की अहम भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर: कटनी जिले में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित*