पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में विकास कार्यों को मिली नई गति*

 चीफ एडिटर- शैलेंद्र तिवारी 

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में विकास कार्यों को मिली नई गति*



कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा शहर के वार्डों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही जल निकासी समस्या के समाधान हेतु लगभग 25 लाख 8 हज़ार रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर बनने वाली सीसी नाली निर्माण का विधिवत भूमिपूजन शनिवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सीमा अरविंद श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति में सीसी नाली निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस दौरान नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजा-अर्चना कर विकास कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम स्थल पर वार्डवासियों में विशेष उत्साह एवं सकारात्मक माहौल देखने को मिला। नागरिकों ने लंबे समय से चली आ रही जलभराव और गंदगी की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जताते हुए नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। 


इस दौरान महापौर ने नागरिकों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ-साथ स्वच्छता और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को मज़बूत करना है। नाली निर्माण से क्षेत्र में जलभराव, गंदगी एवं आवागमन से जुड़ी समस्याओं से नागरिकों को राहत मिलेगी।


कार्यक्रम में एमआईसी सदस्यगण सर्व श्री डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, सुरेंद्र गुप्ता, उमेंद्र अहिरवार, पार्षद शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत, पूर्व पार्षद डब्बू रजक, कमलेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष रजत जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।


क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती श्रीवास्तव ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा आगे भी आवश्यक विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे।


उल्लेखनीय है कि यह सीसी नाली गटागट फैक्ट्री रोड, रसगुल्ला गली सहित वार्ड के विभिन्न स्थानों पर बनाई जाएगी, जिससे जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी और क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर: कटनी जिले में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित*

*स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग को आत्मसात करे युवा पीढ़ी*

*ग्राम पंचायत पौंसरा में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर आयोजित शिविर में 85 पशुपालक हुये लाभान्वित*