*रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त* *ढीमरखेड़ा की सिलौडी चौकी की कार्रवाई

 चीफ एडिटर=शैलेंद्र तिवारी 

*रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त*

*ढीमरखेड़ा की सिलौडी चौकी की कार्रवाई*



 कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  के निर्देशन में, एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डाॅ संतोष डेहरिया और एस डी ओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में और  टीआई  ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिलौडी उनि अनिल पांडे को आज एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। आज दिनांक 16/01/26 को चौकी सिलोंड़ी पुलिस के बाजार भ्रमण के दौरान एक न्यू महिंद्रा टैक्टर ट्राली में अवैध रेत परिवहन कर चालक नरेंद्र चौधरी निवासी पाली के द्वारा ले जाते हुए पुलिस द्वार पकड़ा गया जो रेत के संबंध में चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जो सिलोंड़ी पुलिस द्वारा अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक से जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्राली जप्त कर उसे चौकी परिसर में खड़ा कराया। प्रकरण में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में खनिज अधिनियम व संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वाहन चालक के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

चौकी प्रभारी उनि अनिल पांडे ने बताया कि रेत माफियाओं एवं अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यवाही में चौकी प्रभारी ए के पांडे प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा आरक्षक रामसेवक विश्वकर्मा आरक्षक धर्मवीर सिंह की भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर: कटनी जिले में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित*

*स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग को आत्मसात करे युवा पीढ़ी*

चावल चोर ढीमरखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में सूने मकान को बनाया निशाना*